मसूरी अटल उद्यान में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती की पूर्व संध्या पर 101 दिए जलाकर उनको श्रद्धा सुमन अर्पित करते कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी


मसूरी-कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आज मसूरी स्थित अटल उद्यान में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती की पूर्व संध्या पर 101 दिए जलाकर उनको श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा उत्तराखंड राज्य को अलग बनाने में स्व. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के योगदान का भी स्मरण किया और कहा कि उनके दूरदर्शी नेतृत्व में उत्तराखंड को एक अलग राज्य का दर्जा प्राप्त हुआ, जिसके लिए समूचा उत्तराखंड सदैव उनका आभारी रहेगा।

इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी, मंडल अध्यक्ष रजत अग्रवाल, मोहन पेटवाल, सतीश ढौंडियाल सहित कई लोग उपस्थित रहे।



Source link